Posts

Showing posts from May, 2017

गौतम गंभीर की क्या गलती ?

Image
आईपीएल 10  का बुखार अभी तक क्रिकेट प्रेमिओ के सर से उतरा भी नहीं के अभी 1 जून से शुरू होने वाली चैंपियन ट्रॉफी के बारे में चर्चा होने लगी है! वैसे सभी 8 टीमों के खिलाड़िओ का चयन हो गया है! अगर बात करे भारतीय टीम की तो BCCI  ने अपने बेस्ट 15  खिलाड़िओ का चयन कर लिया है! और एक सवाल जो सभी क्रिकेट एक्सपर्ट के गले के तले  नहीं उतर रहा वो है आईपीएल 10  में 16  इन्निंग्स में 41.50 की औसत से 498  रन्स बनाने वाले गौतम गंभीर का चैंपियन ट्रॉफी के लिए नहीं चुना जाना. चौंका देने वाली बात ये रही के पहले 15  में चुने गए मनीष पांडे के नेट में चोटिल होने के बाद दिनेश कार्तिक को टीम में लिया गया, वैसे दिनेश कार्तिक ने  आईपीएल 10 में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 361 रन बनाये है. पर इस बात पर भी गौर करना होगा की इस बार भी चैंपियन ट्रॉफी इंग्लैंड में होने वाली है. लेकिन दिनेश कार्तिक को इंग्लैंड में खेलने का कोई ज्यादा अनुभव नहीं है. अगर बात गौतम गंभीर की बात करे तो हम कैसे भुला सकते है 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में गंभीर की वो मैच जिताने वाली पारी ...

Virat Kohli biography

Image
विराट कोहली का जीवन  पूरा नाम     – विराट प्रेम कोहली जन्म        – 5 नवम्बर 1988 जन्मस्थान – दिल्ली पिता        – प्रेम कोहली माता        – सरोज कोहली  विराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर 1988 को दिल्ली में पंजाबी परिवार में हुआ था। उनके पिता प्रेम कोहली एक आपराधिक वकील के रूप में काम करते थे और उनकी मां सरोज कोहली एक गृहिणी हैं। उनके बड़े भाई विकास और एक बड़ी बहन है। अपने परिवार के अनुसार जब वह तीन साल का था, तो कोहली एक क्रिकेट बल्ला उठाते थे उसे झटकना शुरू कर देते हैं और अपने पिता से गेंदबाजी करने को कहते हैं।   आप कोहली की कहानी इस वीडियो में भी देख सकते है  कोहली उत्तम नगर में बड़े हुए और विशाल भारती पब्लिक स्कूल से शिक्षा ग्रहण की। 1998 में, पश्चिमी दिल्ली क्रिकेट अकादमी बनी और कोहली 9 साल की आयतु में ही उसमे शामिल हुए। कोहली के पिता ने तभी कोहली को अकादमी में शामिल किया जब उनके पडोसी ने उनसे कहा की, विराट को गल्ली क्रिकेट में समय व्यर्थ नही करना चाहिये बल्कि उसे किसी अकादमी में व्यावसा...