गौतम गंभीर की क्या गलती ?
आईपीएल 10 का बुखार अभी तक क्रिकेट प्रेमिओ के सर से उतरा भी नहीं के अभी 1 जून से शुरू होने वाली चैंपियन ट्रॉफी के बारे में चर्चा होने लगी है! वैसे सभी 8 टीमों के खिलाड़िओ का चयन हो गया है! अगर बात करे भारतीय टीम की तो BCCI ने अपने बेस्ट 15 खिलाड़िओ का चयन कर लिया है! और एक सवाल जो सभी क्रिकेट एक्सपर्ट के गले के तले नहीं उतर रहा वो है आईपीएल 10 में 16 इन्निंग्स में 41.50 की औसत से 498 रन्स बनाने वाले गौतम गंभीर का चैंपियन ट्रॉफी के लिए नहीं चुना जाना. चौंका देने वाली बात ये रही के पहले 15 में चुने गए मनीष पांडे के नेट में चोटिल होने के बाद दिनेश कार्तिक को टीम में लिया गया, वैसे दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 10 में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 361 रन बनाये है. पर इस बात पर भी गौर करना होगा की इस बार भी चैंपियन ट्रॉफी इंग्लैंड में होने वाली है. लेकिन दिनेश कार्तिक को इंग्लैंड में खेलने का कोई ज्यादा अनुभव नहीं है. अगर बात गौतम गंभीर की बात करे तो हम कैसे भुला सकते है 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में गंभीर की वो मैच जिताने वाली पारी ...